रेलवे ने त्योहारी भीड़ को देखते हुए बढ़ाई ट्रेनों की सुविधा
भोपाल। बढ़ती यात्री भीड़ और त्योहारों के सीजन में बढ़ी यात्रा मांग को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ी घोषणा की है। इसके तहत दानापुर–हडपसर–दानापुर के बीच भोपाल मंडल के इटारसी होकर तीन विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यह निर्णय त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है ताकि यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पहली विशेष ट्रेन (03201/03202) दानापुर से 7 नवंबर को रात 11:45 बजे रवाना होगी और 9 नवंबर को सुबह 8:00 बजे हडपसर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 9 नवंबर को सुबह 10:00 बजे हडपसर से प्रस्थान कर अगले दिन शाम 5:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
दूसरी ट्रेन (03203/03204) 8 नवंबर को और तीसरी (03205/03206) 9 नवंबर को इसी मार्ग पर संचालित होगी। इन सभी ट्रेनों का ठहराव इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, बक्सर, आरा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, अहिल्यानगर और दौंड कार्ड लाइन स्टेशनों पर रहेगा। ट्रेनों में स्लीपर, सामान्य श्रेणी, पेंट्रीकार और एसएलआरडी कोच शामिल किए गए हैं।
इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस (13025/13026) का ठहराव अब रांची रोड स्टेशन पर किया गया है। यह अस्थायी ठहराव जनवरी 2026 तक लागू रहेगा। इस परिवर्तन से बड़काकाना स्टेशन पर ट्रेन रिवर्सल की आवश्यकता समाप्त होगी, जिससे समयबद्धता और परिचालन दक्षता में सुधार होगा।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन निर्णयों से मध्यप्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र के यात्रियों को अत्यधिक लाभ मिलेगा और त्योहारों के दौरान यात्रा और भी सुगम हो जाएगी।
दानापुर–हडपसर के बीच इटारसी होकर चलेंगी तीन विशेष ट्रेनें, भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस को भी रांची रोड पर मिला अस्थायी ठहराव
