भोपाल। आरोग्य भारती द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित “योग संगम” कार्यक्रम का आयोजन 20 जून 2025, शुक्रवार को प्रातः 6:30 बजे भोपाल स्थित तात्या टोपे स्टेडियम में किया जाएगा। यह आयोजन आरोग्य भारती की 27 आभामंडलों में से एक मध्य भारत प्रांत के तत्वावधान में होगा।
इस भव्य योग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमजन को आमंत्रित किया गया है। आरोग्य भारती प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी पूरे देश में योग दिवस को व्यापक स्तर पर मना रही है और भोपाल का यह आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।
मुख्य अतिथि
श्री विश्वास सारंग, माननीय मंत्री, खेल एवं युवा कल्याण तथा सहकारिता विभाग, मध्यप्रदेश शासन।
सारस्वत अतिथि
डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय, राष्ट्रीय संगठन सचिव, आरोग्य भारती।
कार्यक्रम निवेदक
डॉ. राजेश शर्मा, अध्यक्ष, मध्य भारत प्रांत
डॉ. अभिजीत देशमुख, अध्यक्ष, भोपाल महानगर
यह आयोजन योग के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार, स्वस्थ ग्राम एवं स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक प्रभावी पहल मानी जा रही है।
योग संगम: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के पूर्व आयोजन में भोपाल में जुटेंगे हजारों योग साधक
