
विधानसभा सत्र के समापन पर कहा: हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक विकसित भारत के लक्ष्य के अनुरूप विकसित मध्यप्रदेश नहीं बना देते
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सदन में अपने उद्बोधन के दौरान प्रदेश की जनता के प्रति अपना संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि यह सदन 8 करोड़ जनता की आकांक्षाओं, उम्मीदों और जनभावनाओं का सबसे बड़ा मंच है, और सरकार इसी विश्वास के साथ निरंतर जनकल्याण के लिए काम कर रही है।
हमारा लक्ष्य स्पष्ट, विकसित भारत की राह पर विकसित मध्यप्रदेश
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूरी शक्ति से आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि मैं सदन के माध्यम से प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत’ के स्वप्न की दिशा में ‘विकसित मध्यप्रदेश’ बनाकर साकार नहीं कर देते।
जनता से जुड़ा शासन, तेज विकास ही प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि सरकार की हर नीति और योजना का केंद्रबिंदु जनता की सुविधा, सुरक्षा और विकास है। बुनियादी ढाँचा, स्वास्थ्य, शिक्षा, किसानों और युवाओं के लिए नए अवसर, निवेश और उद्योग इन सभी क्षेत्रों में तेजी से सुधार लाने के लिए सरकार लगातार निर्णय ले रही है।
सदन की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रतिबद्धता
सीएम ने कहा कि विधानसभा केवल कानून बनाने का स्थान नहीं, बल्कि जनमत का दर्पण है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से संवाद, सहयोग और सकारात्मक राजनीति के साथ प्रदेश के विकास के एजेंडा को आगे बढ़ाने की अपील की।



