
भोपाल । छठ महापर्व को लेकर नगर निगम पूरी तैयारी में जुट गया है। महापौर मालती राय ने शुक्रवार को आईएसबीटी स्थित महापौर कार्यालय के सभाकक्ष में निगम अधिकारियों एवं भोजपुरी समाज के प्रतिनिधियों की बैठक आहूत कर निर्देश दिए कि शहर के 54 छठ पूजन घाटों पर सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व और उच्च स्तर पर सुनिश्चित की जाएं।
बैठक में अपर आयुक्त वरुण अवस्थी, महापौर परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र यती, अधीक्षण यंत्री आर.आर. जरोलिया और सुबोध जैन, तथा भोजपुरी समाज के प्रतिनिधि अंजली सिंह, लक्ष्मण गिरी, संजय कुंवर प्रसाद, आर.एस. मौर्य, गंगासागर यादव और राजेश्वर सिंह उपस्थित रहे। इसके अलावा स्वास्थ्य, जलकार्य, विद्युत और झील संरक्षण प्रकोष्ठ सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।