कटनी के पूर्व एसपी पर गंभीर आरोप, एफआईआर दर्ज न होने से पीड़ित परिवार ने पुलिस महानिदेशक से लगाई गुहार

ख्याति मिश्रा को गुमराह कर परिवार तो तोडऩे के आरोप
भोपाल । मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में एक बार फिर संवेदनशील मामला सुर्खियों में है। कटनी के पूर्व पुलिस अधीक्षक और वर्तमान में पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ अधिकारी अविजीत कुमार रंजन पर अत्याचार, प्रताडऩा और पारिवारिक विखंडन कराने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित परिवार की ओर से बार-बार शिकायतें दिए जाने के बावजूद अब तक कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। आखिरकार पीड़िता की नानी कुसुम द्विवेदी ने सीधे पुलिस महानिदेशक  को लिखित शिकायत भेजी है।
पारिवारिक विवाद में हस्तक्षेप और झूठे आवेदन का आरोप
पीडि़ता की नानी का आरोप है कि कटनी के पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविजीत कुमार रंजन, उनकी नातिन ख्याति मिश्रा को गुमराह कर परिवार तो तोडऩे पर आमादा हैं। वे लगातार ख्याति मिश्रा से उसके पति शैलेन्द्र के खिलाफ झूठी शिकायत करवा रहे हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार पति-पत्नी के विवाद में पुलिस का कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। परिवार का आरोप है कि पूर्व एसपी रंजन न सिर्फ मानसिक दबाव बना रहे हैं, बल्कि भोपाल में बैठकर कटनी स्थित सीएसपी के आवास पर 31 मई को प्राणघातक हमला भी करवा चुके हैं, जिसमें घर में लूटपाट की गई और कीमती जेवर, मोबाइल, नकदी आदि ले जाए गए। इसके बावजूद आज तक एफ आईआरदर्ज नहीं हुई।
स्वाति मिश्रा को ससुराल और मायके दोनों पक्ष से रख रहें दूर
पीड़िता का बेटा विख्यात पिछले चार महीने से अपनी मां से नहीं मिल पा रहा है। परिवार का कहना है कि रंजन ने ख्याति मिश्रा को अपने प्रभाव में लेकर ससुराल और मायके दोनों पक्ष से दूर कर दिया है। यहां तक कि सभी परिजनों के मोबाइल नंबर ब्लॉक करवा दिए गए हैं। बच्चा लगातार मां से मिलने के लिए रोता है और उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ रही है, जिस पर काउंसलिंग की जरूरत बताई जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई ना का आरोप
परिवार का कहना है कि घटना की शिकायतें  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी संतोष डेहरिया, उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर, पुलिस महा निरीक्षक और महिला आयोग तक पहुंचाई गईं, लेकिन कार्रवाई के बजाय उन्हें धमकियां मिल रही हैं। आरोप है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी सहित कुछ अन्य अधिकारी भी इस षड्यंत्र में शामिल हैं और परिवार को आवेदन वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

सभी अधिकारियों की निष्क्रियता की जांच हो

परिवार ने मांग की है कि पूर्व पुलिस अधीक्षक अविजीत कुमार रंजन के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। वहीं पूर्व में 31 मई 2025  को हमला और लूटपाट की जो शिकायत की गई थी उसपर मामला दर्ज क्या जाय। साथ ही पीडि़ता ख्याति मिश्रा और उसके बेटे को परिवार से मिलने दिया जाए। इस मामले की जिन अधिकारियों के पास शिकायत की गई ओर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की है । एैसे सभी अधिकारियों द्वारा शिकायत में सुनवाई ना करने की लापरवाही पर जांच कर जिम्मेदारी तय की जाए।

Exit mobile version