State

संभल पुलिस की चौकसी से बेनकाब हुआ फर्जी सिपाही, कप्तान के सामने कांप उठा वर्दीधारी ठग!

संभल (उत्तर प्रदेश)। पुलिस वर्दी में घूमकर लोगों से हफ्ता वसूलने निकला एक फर्जी सिपाही आखिरकार असली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह फिल्मी अंदाज की घटना उस समय सामने आई जब चेकिंग के दौरान दरोगा को वर्दीधारी युवक की लंबाई और चाल-ढाल पर शक हुआ। दरोगा ने रुकवाकर पूछा  कि भैया आप कहां तैनात हैं? युवक ने आत्मविश्वास दिखाते हुए जवाब दिया मैं संभल पुलिस कप्तान कार्यालय में तैनात हूं।
दरोगा को बात कुछ हजम नहीं हुई, तो उन्होंने तुरंत कप्तान कृष्ण कुमार विश्नोई को फोन लगाया और जानकारी मांगी कि क्या विष्णु यादव नाम का कोई सिपाही आपके कार्यालय में तैनात है? कप्तान ने साफ जवाब दिया कि इस नाम का कोई सिपाही हमारे कार्यालय में नहीं है।

इसके बाद कप्तान ने आदेश दिया कि उस संदिग्ध को तुरंत उनके पास लाया जाए। जब दरोगा फर्जी सिपाही को पुलिस कप्तान के सामने लेकर पहुंचे तो कप्तान की एक नजर पड़ते ही आरोपी के होश उड़ गए। उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि वहीं खड़े-खड़े उसके पैंट गीले हो गए।
हाथ जोड़कर कांपती आवाज़ में उसने कहा – साहब, मैं फर्जी सिपाही हूं। मैंने ये वर्दी सिर्फ लोगों से हफ्ता वसूलने के लिए पहनी थी।
पुलिस ने जब उसकी कमर पर बंधी पिस्टल की जांच की तो वह सिर्फ 48 रुपए की खिलौना पिस्टल निकली, जो बच्चों के खेलने की होती है। संभल पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ धोखाधड़ी व सरकारी कर्मचारी बनकर छल करने के आरोप में मामला दर्ज कर दिया है।
कप्तान कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि ऐसे फर्जीवाड़ा करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। जनता को सतर्क रहना चाहिए और संदिग्ध पुलिसकर्मियों की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने में दें।

Related Articles