फर्जी गैंगरेप केस में सच्चाई आई सामने: SC/ST एक्ट के दुरुपयोग पर अदालत की कड़ी कार्रवाई, महिला को 7 साल की सजा

गाजियाबाद। फर्जी गैंगरेप और SC/ST एक्ट के तहत झूठा केस दर्ज करवाने वाली एक महिला को अदालत ने सात साल की सजा सुनाई है। यह मामला एक CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट) और उसके दोस्तों पर झूठा आरोप लगाने से जुड़ा है। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि यह महिला कुख्यात गैंगस्टर संजय सूरी गैंग की सक्रिय सदस्य है, जो पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रही है।
पुलिस की जांच में पाया गया कि गैंग का मकसद ब्लैकमेलिंग और वसूली करना था। मुख्य आरोपी महिला पर गाजियाबाद के विभिन्न थानों में पहले से ही पांच से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं। वहीं गैंग के सरगना संजय सूरी और उसकी पत्नी ज्योति सूरी पर रंगदारी, धोखाधड़ी, जालसाजी और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसे 16 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस फैसले के बाद कानूनी विशेषज्ञों ने कहा कि यह निर्णय SC/ST एक्ट के दुरुपयोग पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। समाज में झूठे मामलों के खिलाफ अब न्यायालयों का रुख सख्त होता जा रहा है।



