माध्यमिक शिक्षा मण्डल कर्मचारी संघ की नई कार्यकारिणी ने संभाला दायित्व, विधायक भगवानदास सबनानी ने दिलाई शपथ

इंजी. सुधीर नायक बने मानद अध्यक्ष प्रमोद मेवाड़ा महामंत्री निर्वाचित, समारोह में सचिव डॉ. प्रियंका गोयल सहित अनेक कर्मचारी नेता रहे उपस्थित
भोपाल । मध्यप्रदेश के सबसे प्राचीन और प्रतिष्ठित कर्मचारी संगठनों में से एक माध्यमिक शिक्षा मण्डल कर्मचारी संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह भोपाल स्थित माध्यमिक शिक्षा मण्डल परिसर में बड़े ही गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। यह संगठन वर्ष 1967 में पंजीकृत हुआ था और बोर्ड द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त है। कार्यक्रम में भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक भगवानदास सबनानी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल की सचिव डॉ. प्रियंका गोयल भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में श्री प्रमोद मेवाड़ा को महामंत्री, श्री देवेंद्र सहायक सक्सेना को उपाध्यक्ष, श्री सोहनलाल सिसवाल को संयुक्त सचिव, श्री अरुण सीतपाल को कोषाध्यक्ष तथा श्री विकास भरतले को प्रवक्ता चुना गया। इसके अतिरिक्त 11 कार्यकारिणी सदस्यों का भी गुप्त मतदान से निर्वाचन किया गया। कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में सर्वसम्मति से मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष इंजी. सुधीर नायक को माध्यमिक शिक्षा मण्डल कर्मचारी संघ का मानद अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस निर्णय का सभी उपस्थित सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
महामंत्री प्रमोद मेवाड़ा ने स्वागत भाषण में कहा कि संगठन का उद्देश्य सदैव कर्मचारियों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा करना रहा है। कार्यक्रम के अंत में विकास भरतले ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ कर्मचारी नेताओं अजय श्रीवास्तव नीलू (निगम मंडल कर्मचारी महासंघ), अनिल वाजपेयी (सेमी गवर्नमेंट फेडरेशन संरक्षक), गजेन्द्र कोठारी (प्रांतीय अध्यक्ष), रमेश राठौर (संविदा कर्मचारी संघ) और राजकुमार पटेल (मंत्रालय सेवा अधिकारी संघ कार्यकारी अध्यक्ष) की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा बढ़ाई।
वक्ताओं ने संगठन के लोकतांत्रिक चुनाव परंपरा और कर्मचारी हितों के प्रति इसकी निष्ठा की सराहना की। साथ ही पूर्व कर्मचारी नेता हरि देरवाल को भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।



