State

भोपाल में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: हताईखेड़ा में 2.5 करोड़ रुपये की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया, अवैध कॉलोनी तुलसी टाउनशिप पर चला बुलडोजर

भोपाल, । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ग्राम हताईखेड़ा में प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। तहसील नजूल व्रत एमपी नगर अंतर्गत आने वाले ग्राम खजूरीखुर्द में तुलसी टाउनशिप नामक अवैध कॉलोनी का निर्माण हो रहा था, जिसे प्रशासन ने आज ध्वस्त कर दिया।

जानकारी के अनुसार, ग्राम हताईखेड़ा की शासकीय भूमि खसरा नंबर 200/154 के अंशभाग पर अवैध रूप से कब्जा कर कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। आनंद मीना नामक व्यक्ति द्वारा इस भूमि पर कब्जा कर सड़कों का निर्माण तक कर दिया गया था। यह सम्पूर्ण कार्य बिना किसी वैध अनुमति के किया जा रहा था, जो कि मध्यप्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश नियमों का उल्लंघन है।

एसडीएम गोविंदपुरा के निर्देश पर आज प्रशासन, नगर निगम तथा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई। बुलडोजर चलाकर रोड और अन्य निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया गया तथा करीब 2.5 करोड़ रुपये मूल्य की शासकीय भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया गया।

इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनी के अनुसार, भविष्य में भी यदि कोई शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करता है या कॉलोनी विकसित करने की कोशिश करता है, तो उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles