गुना में शांति समिति की अहम बैठक, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बोले – अपराधी कोई भी हो, कार्रवाई सख्त होनी चाहिए

भोपाल/गुना। गुना जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और आगामी त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा हेतु आयोजित शांति समिति बैठक 2025 में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं गुना जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की अराजकता या अशांति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और अपराधी चाहे कोई भी हो, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह महत्वपूर्ण बैठक गुना कलेक्टरेट के सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता स्वयं प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने की। बैठक में विधायक पन्नालाल शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अपराधियों पर “जीरो टॉलरेंस” नीति
श्री राजपूत ने कहा कि गुना शहर की पहचान हमेशा से शांति और सौहार्द की रही है, और यह परंपरा तब तक कायम रहेगी जब तक प्रशासन, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक मिलकर काम करेंगे। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था में बाधा डालने वाले किसी भी तत्व के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। साथ ही, उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें और समाज में सकारात्मक जागरूकता फैलाएँ।
“गुलाबों का शहर गुना” की दिशा में प्रयास जारी
बैठक में गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने जिले की प्रगति को रेखांकित करते हुए कहा कि गुना को “गुलाबों का शहर” के रूप में विकसित करने के प्रयास निरंतर जारी हैं। उन्होंने स्वच्छता अभियान और सौंदर्यीकरण परियोजनाओं पर भी प्रकाश डाला और नागरिकों से एकजुट होकर शहर के विकास में भागीदारी की अपील की।
समाज की एकजुटता और प्रशासनिक निष्पक्षता पर बल
शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार और सुझाव साझा किए। सभी ने एक स्वर में कहा कि प्रशासन को निष्पक्ष दृष्टिकोण अपनाना चाहिए और दोषियों पर बिना किसी भेदभाव के सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि जिले में भविष्य में अशांति फैलाने की कोई कोशिश सफल न हो सके।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और अंत में सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि गुना जिले को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और विकसित बनाना ही सबकी पहली प्राथमिकता है।