अमरावती (महाराष्ट्र)। शादी का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब मंच पर ही दो युवकों ने दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया। यह चौंकाने वाली घटना सोमवार रात करीब 9:30 बजे बडनेरा रोड स्थित साहिल लॉन में घटी, जहां 22 वर्षीय सजल राम समुद्र की शादी का समारोह चल रहा था। हालांकि इस बार कहानी में एक असामान्य नायक भी था, शादी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा ड्रोन कैमरा, जिसने न केवल घटना को रिकॉर्ड किया बल्कि हमलावरों का 2 किलोमीटर तक पीछा भी किया।
ड्रोन कैमरे ने किया कमाल, SHO ने बताया सबसे महत्वपूर्ण सबूत
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना के बाद जब आरोपी मौके से फरार हुए तो ड्रोन कैमरे के ऑपरेटर ने तत्परता दिखाते हुए ड्रोन को उनके पीछे मोड़ दिया और 2 किलोमीटर तक लगातार उनका पीछा किया। इस ड्रोन फुटेज में हमलावरों का चेहरा, कपड़े और फरारी का रास्ता स्पष्ट दिखाई दिया है।थाना प्रभारी (SHO) ने कहा कि यह वीडियो हमारी जांच में सबसे महत्वपूर्ण सबूत साबित होगा। इससे हमलावरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि ड्रोन ऑपरेटर की सूझबूझ और तकनीकी समझ के कारण पुलिस के पास घटना का पूरा दृश्य और हमलावरों की दिशा दोनों की जानकारी मौजूद है।
शादी की खुशियां पलभर में बदलीं दहशत में
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही जयमाल की रस्म पूरी हुई, दो युवक मंच की ओर बढ़े और अचानक दूल्हे सजल पर चाकू से कई वार कर दिए। मौके पर अफरातफरी मच गई। घायल दूल्हे को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस जांच तेज, फुटेज से जल्द होगी गिरफ्तारी
अमरावती पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ड्रोन फुटेज के आधार पर दोनों हमलावरों की पहचान की जा रही है। SHO के अनुसार, आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे। वहीं सोशल मीडिया पर लोग ड्रोन ऑपरेटर की तारीफ कर रहे हैं, जिसने न केवल रिकॉर्डिंग की बल्कि अपराधियों को पकड़ने में तकनीक का शानदार उपयोग दिखाया।
अमरावती में शादी समारोह में हमला: दूल्हे पर चाकू से वार, ड्रोन कैमरे ने किया 2 किमी तक पीछा!
