भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में बहुप्रतीक्षित वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेल महोत्सव “प्रतिभा–2025” का भव्य समापन हुआ। इस विशेष आयोजन की शुरुआत पत्रकारिता जगत के प्रेरणास्रोत दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर हुई थी।
इस चार दिवसीय कार्यक्रम में भोपाल स्थित MCU के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने रंगोली, नृत्य, गायन, लेखन, वाद-विवाद, खेल प्रतियोगिताओं समेत कई रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों की प्रस्तुति से कुलपति विजय मनोहर तिवारी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इसे विश्वविद्यालय की रचनात्मक ऊर्जा का प्रतीक बताया और विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में शानदार सहभागिता
प्रतिभा–2025 में कुल 19 सांस्कृतिक और 5 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
प्रमुख आयोजनों में शामिल रहे:
रंगोली – इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग
एकल नृत्य और रेडियो कार्यक्रम निर्माण – प्रोडक्शन विभाग
पाश्चात्य गायन – प्रोडक्शन विभाग
भारतीय गायन, एकल अभिनय – जनसंचार विभाग
वाद्य वादन, वाद-विवाद प्रतियोगिता – मीडिया प्रबंधन विभाग
क्विज़, फोटोग्राफी, मोबाइल शॉर्ट फिल्म, पोस्टर निर्माण – विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग
स्वरचित काव्यपाठ, तात्कालिक भाषण – संचार शोध विभाग
वेबसाइट डिज़ाइन, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन – न्यू मीडिया और कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग
कार्टून निर्माण – इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग
निबंध लेखन, फीचर लेखन – पत्रकारिता विभाग
वहीं खेल प्रतिस्पर्धाओं में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कैरम और शतरंज प्रतियोगिताएं प्रमुख रहीं। अंतिम दिन हुए एकल नृत्य कार्यक्रम ने सभागार में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आयोजन समिति और विभागीय समन्वयकों का विशेष योगदान
प्रतिभा–2025 को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, समन्वयकों और प्रशासनिक अधिकारियों का विशेष योगदान रहा। आयोजन के समन्वय में डॉ. अविनाश वाजपेयी, डॉ. पी. शशिकला, डॉ. मनीष माहेश्वरी, डॉ. मोनिका वर्मा, डॉ. पवित्र श्रीवास्तव सहित अन्य विभाग प्रमुख, खेल समन्वयक डॉ. सतेंद्र डहेरिया, सह-समन्वयक डॉ. मनोज पटेल, और सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. उर्वशी परमार व डॉ. अरुण कुमार खोबरे सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।
समापन समारोह का संचालन प्रभावशाली रहा और कुलसचिव एवं आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. अविनाश वाजपेयी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन में MCU के सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सभागार तालियों से गूंज उठा।
भोपाल न्यूज़: MCU में “प्रतिभा–2025” का भव्य समापन, विद्यार्थियों ने दिखाई कला, कौशल और प्रतिभा की चमक
