*भोपाल:** शहर में हरियाली के इस मौसम में, जहां बारिश का दौर निरंतर जारी है, राजधानी के सक्रिय ग्लैमर ग्रुप ने मानसून थीम पर जमकर धमाल किया। ग्रुप की प्रमुख एडमिन निशिता सिंह ने बताया कि रातीबड़ रोड स्थित रिसॉर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी सदस्य रंग-बिरंगी ड्रेस में अपने अलग अंदाज में नजर आए।
कार्यक्रम में सदस्यों ने विभिन्न खेलों का आनंद लिया और फिल्मी तरानों पर जमकर डांस किया। मौसमी फूड का भी लुत्फ उठाया। कार्यक्रम की होस्ट प्रतिभा यादव ने सभी सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर एडमिन निशिता सिंह, रेनू यादव, पलक मालवीय, तोशीबा कोहली खरे, मोनिका यादव, वंशिका तलरेजा, अमिता श्रीवास्तव, गरिमा अग्रवाल, प्रतिभा यादव, कल्याणी अंशु, पलक आहूजा, और आराधना श्रीवास्तव मौजूद थीं।
मानसून थीम पर ग्लैमर गर्ल ग्रुप ने जमकर मचाया धमाल
