
सागर में युवा शक्ति संगठन का प्रथम अधिवेशन, हजारों युवाओं ने लिया राष्ट्रसेवा का संकल्प
सागर/भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि समाज और राष्ट्रहित में किए गए कार्यों का फल हमेशा तुरंत दिखाई दे, यह आवश्यक नहीं है, लेकिन ऐसे कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए मजबूत आधार तैयार करते हैं। उन्होंने वृक्षारोपण का उदाहरण देते हुए कहा कि पेड़ लगाने वाला व्यक्ति स्वयं उसके फल न भी खा पाए, फिर भी वृक्ष लगाना बंद नहीं किया जा सकता। इसी तरह राष्ट्र और समाज के लिए किया गया परिश्रम भविष्य को सुरक्षित और सशक्त बनाता है।
मंत्री श्री राजपूत सागर में आयोजित युवा शक्ति संगठन के प्रथम अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिले सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों युवाओं की सहभागिता रही।
युवाओं की भूमिका राष्ट्र निर्माण में निर्णायक
खाद्य मंत्री ने कहा कि आज के युवाओं द्वारा किए गए सकारात्मक प्रयास ही कल के भारत का स्वरूप तय करेंगे। युवाओं को केवल व्यक्तिगत प्रगति तक सीमित न रहकर समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने युवा शक्ति संगठन को राष्ट्रसेवा, सामाजिक जागरूकता और जनकल्याण के कार्यों से जोड़ने वाला प्रेरणादायी मंच बताया।
डाॅ. हरिसिंह गौर की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं आकाश सिंह राजपूत : वाय.एस. ठाकुर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलगुरु वाय.एस. ठाकुर ने कहा कि जैसे डाॅ. हरिसिंह गौर विदेशों में शिक्षा प्राप्त कर अपनी मातृभूमि सागर लौटे और विश्वविद्यालय की स्थापना की, उसी तरह आकाश सिंह राजपूत भी उच्च शिक्षा के बाद अपने क्षेत्र और समाज की सेवा में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि आकाश सिंह राजपूत फिल्मी नहीं बल्कि रियल हीरो हैं, जो युवाओं को संगठित कर समाज उत्थान का कार्य कर रहे हैं।
युवा शक्ति संगठन राजनीति नहीं, राष्ट्र सेवा के लिए : आकाश सिंह राजपूत
युवा शक्ति संगठन के प्रमुख आकाश सिंह राजपूत ने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत युवाओं का देश है और इतिहास बदलने की ताकत युवाओं में ही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि युवा शक्ति संगठन राजनीति के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र सेवा के लिए बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि संगठन के प्रमुख कार्यों में युवाओं को समाज से जोड़ना, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, धर्म व संस्कृति के प्रति जागरूकता, आपदा सेवा, रक्तदान, रोजगार सृजन, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वदेशी वस्तुओं का प्रचार, शिक्षा से समाज को जोड़ना जैसे विषय शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रथम अधिवेशन उस महाकार्य की शुरुआत है, जो व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण तक की यात्रा तय करेगा। संगठन का मूल मंत्र युवा शक्ति राष्ट्र भक्ति है।
एकजुट होकर लक्ष्य प्राप्त करें युवा : डॉ. ज्योति चौहान
वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति चौहान ने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन के माध्यम से युवाओं के पास समाज सेवा के लिए व्यापक अवसर हैं, आवश्यकता है एकजुट होकर लक्ष्य प्राप्त करने की। जैविक कृषि विशेषज्ञ आकाश चौरसिया ने मल्टी लेयर कृषि को अपनाने पर जोर दिया, वहीं रोटरी क्लब के मुकेश साहू ने कहा कि रोटरी क्लब और युवा शक्ति संगठन मिलकर रक्तदान व जरूरतमंदों की सेवा करेंगे।
महान भारत के निर्माण के लिए हो शक्ति का सृजन : हीरा सिंह राजपूत
जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शक्ति का सृजन संघर्ष के लिए नहीं बल्कि महान भारत के निर्माण के लिए होना चाहिए और युवा शक्ति संगठन इसी दिशा में कार्य कर रहा है।
बुंदेली गीतों के बीच अधिवेशन संपन्न
कार्यक्रम में बुंदेली गायिका शुभांशिता ठाकुर और सुनील लोधी की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। ऊर्जावान वक्तव्यों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच युवा शक्ति संगठन का प्रथम अधिवेशन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और जिले सहित बाहर से आए हजारों युवा उपस्थित रहे।



