उज्जैन में स्काई-डाइविंग फेस्टिवल का पाँचवाँ संस्करण 12 दिसंबर से शुरू, 15 फरवरी 2026 तक चलेगा रोमांच

प्रदेश को एडवेंचर हब बनाने की मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की बड़ी पहल
भोपाल। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन एक बार फिर रोमांच प्रेमियों के लिए बड़ा आकर्षण बनने जा रही है। पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश को एडवेंचर टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनाने के लक्ष्य के तहत स्काई-डाइविंग फेस्टिवल का पाँचवाँ संस्करण आगामी 12 दिसंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक दताना एयरस्ट्रिप, उज्जैन में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में पर्यटक 10,000 फीट की ऊँचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी का रोमांचकारी हवाई दृश्य देख सकेंगे।
चार सफल संस्करणों के बाद इस बार दो महीनों तक चलेगा आयोजन
राज्य मंत्री श्री लोधी ने बताया कि स्काई-डाइविंग फेस्टिवल के पिछले चार संस्करणों में 700 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसके बाद उत्साह को देखते हुए इस वर्ष लगभग दो माह के लिए कार्यक्रम को विस्तारित किया गया है। दताना एयरस्ट्रिप पर प्रतिभागी विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की निगरानी में स्काई-डाइविंग का रोमांच अनुभव करेंगे। स्काई-डाइविंग का शुल्क 30,000 रुपये + GST, जबकि गतिविधि का समय प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक तय किया गया है। बुकिंग www.skyhighindia.com पर की जा सकती है।
अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित स्काई-डाइविंग: आधुनिक विमान और उच्च सुरक्षा
अपर मुख्य सचिव पर्यटन श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि इस आयोजन का संचालन M/s Goforth Adventure Pvt. Ltd. (Sky-high India) द्वारा किया जाएगा। स्काई-डाइविंग के लिए विशेष रूप से संशोधित Aircraft CESSNA 182P का उपयोग किया जा रहा है, जिसकी क्षमता 6 लोगों की है। एक समय में दो प्रतिभागी अपने प्रशिक्षित इंस्ट्रक्टर्स के साथ स्काई-डाइविंग कर सकेंगे। संस्था DGCA और USPA प्रमाणित है, तथा सुरक्षा प्रोटोकॉल अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित हैं।
अन्य एडवेंचर गतिविधियाँ भी आकर्षण का बड़ा केंद्र
मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड प्रदेश को एडवेंचर डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में कई गतिविधियाँ संचालित कर रहा है। आगामी महीनों में पर्यटक निम्न एडवेंचर इवेंट्स का आनंद ले सकेंगे.।
जटाशंकर रॉक क्लाइम्बिंग चैलेंज – 9 से 19 जनवरी 2026
फोरसिथ ट्रेल रन – 8 फरवरी 2026
फोरसिथ ट्रेक – 24 से 26 जनवरी 2026
बर्ड वॉक – वन विहार भोपाल, बिसन खेड़ी, इंदौर, छिंदवाड़ा और अन्य स्थानों पर
पेंच ट्रैकिंग ट्रेल





