State

पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार, रीवा-चर्लपल्ली ट्रेन की 5 ट्रिप रहेंगी निरस्त

भोपाल, । यात्रियों की सुविधा और गर्मियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) से होकर गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं को बढ़ाया गया है। इसके अंतर्गत उधना-जयनगर एवं उधना-समस्तीपुर साप्ताहिक ट्रेनों की अवधि में जून 2025 तक विस्तार किया गया है। साथ ही, रीवा-चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) स्पेशल ट्रेन की 5 ट्रिप निरस्त करने की भी घोषणा की गई है।

विस्तारित स्पेशल ट्रेनों का विवरण

उधना-जयनगर-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09067 (उधना–जयनगर):
पहले 25 मई 2025 तक चल रही थी, अब 1 जून से 29 जून 2025 तक हर रविवार चलेगी।
यह ट्रेन इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

ट्रेन संख्या 09068 (जयनगर–उधना):
पहले 26 मई 2025 तक चल रही थी, अब 2 जून से 30 जून 2025 तक हर सोमवार चलेगी।
यह ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

उधना-समस्तीपुर-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09069 (उधना–समस्तीपुर):
अब 7 जून से 28 जून 2025 तक हर शनिवार चलेगी।
यह ट्रेन इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना होते हुए चलेगी।

ट्रेन संख्या 09070 (समस्तीपुर–उधना):
अब 9 जून से 30 जून 2025 तक हर सोमवार चलेगी।
यह ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी से होकर गुजरेगी।

रीवा-चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) स्पेशल ट्रेन की 5 ट्रिप निरस्त

दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में बेल्लमपल्ली रेलवे स्टेशन पर थर्ड लाइन कनेक्टिविटी कार्य के चलते रीवा-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन की निम्नलिखित 5 ट्रिप रद्द कर दी गई हैं:

निरस्त ट्रेनों का विवरण:

1. गाड़ी संख्या 01704 (रीवा से चर्लपल्ली)
दिनांक 5 जून से 19 जून 2025 तक की ट्रिप निरस्त रहेंगी।
2. गाड़ी संख्या 01703 (चर्लपल्ली से रीवा)
दिनांक 6 जून से 20 जून 2025 तक की ट्रिप निरस्त रहेंगी।

Related Articles