सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा और वायरल वीडियो इन दिनों लोगों का दिल जीत रहा है। वीडियो में एक करीब 1 साल से भी कम उम्र की नन्ही बच्ची अपनी मासूम जिद्द और प्यारी हरकतों से इंटरनेट पर छा गई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची बार-बार वही हरकत करती है जिसे उसकी मां मना कर रही है। मां द्वारा समझाने और रोकने के बावजूद, बच्ची अपनी बात पर अड़ी रहती है और बार-बार जिद्दीपन से वही काम दोहराती है। इस मासूम जिद को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स उसे “छोटी सी जिद्दी रानी” कहकर पुकार रहे हैं।
यूज़र्स इस वीडियो पर दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं और कह रहे हैं कि “लड़कियां तो बचपन से ही जिद्दी होती हैं, ये तो खून में ही होता है!”। कई लोगों ने इस वीडियो को मां-बेटी के रिश्ते की खूबसूरत झलक बताया है, जहां सख्ती के साथ ममता भी झलकती है और जिद में छिपा बचपन भी।
यह नन्ही बच्ची का वीडियो अब तक हजारों बार शेयर किया जा चुका है और इंस्टाग्राम, फेसबुक, और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर वायरल ट्रेंड बन गया है।
यह वीडियो एक बार फिर इस बात को साबित करता है कि बचपन की मासूमियत और जिद्द लोगों को मुस्कान देने की सबसे बड़ी ताकत होती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नन्ही बच्ची का क्यूट वीडियो, मां की डांट के बावजूद करती रही वही जिद
