State

भोपाल के कोलार रोड, आईएसबीटी और केरवा डेम क्षेत्र के होटल-रेस्टोरेंट और ढाबों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध मदिरापान पर शिकंजा

भोपाल : राजधानी भोपाल के कोलार रोड, आईएसबीटी क्षेत्र और केरवा डेम रोड स्थित होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में अवैध शराब सेवन और मदिरापान की गतिविधियों पर आबकारी विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही की गई है। यह तलाशी अभियान 08 और 09 मई 2025 को सहायक आबकारी आयुक्त श्री वीरेंद्र धाकड़ के निर्देशन और नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर. जी. भदौरिया के नेतृत्व में चलाया गया।

इस अभियान के दौरान विभागीय टीम ने रातभर होटल और रेस्टोरेंट्स पर औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की। 18 Keys, LN होटल, देशी तड़का, देशी ढाबा, नटखट ढाबा, भैयालाल ढाबा, बेसिल रेस्टोरेंट, ट्री चेप्टर, और ईडन समेत कई प्रतिष्ठानों की जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर अवैध रूप से शराब सेवन करते हुए ग्राहक मिले और कुछ प्रतिष्ठानों में नियमों के उल्लंघन के प्रमाण भी पाए गए। विभाग ने ऐसे सभी होटल-ढाबा संचालकों और मदिरापान करने वालों के खिलाफ विधिवत प्रकरण दर्ज किए हैं।

भोपाल आबकारी विभाग की यह सख्त कार्यवाही होटल और रेस्टोरेंट्स में अवैध शराब परोसने तथा उपभोग को रोकने के लिए की गई है, ताकि शहर में कानून व्यवस्था और सार्वजनिक शांति बनी रहे।

इस अभियान में जिले के अन्य आबकारी अधिकारी और स्टाफ भी मौजूद रहे। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, और भविष्य में भी इस तरह की औचक कार्रवाइयाँ होती रहेंगी।

Related Articles