भोपाल: गुनगा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता के साथ उसके घर में घुसकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक, जो पीड़िता के ससुराल के पास ही रहता था, को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार, 27 वर्षीय पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह नवविवाहिता है और आरोपी अभिषेक अहिरवार उसी गांव में रहता है, जहां उसका ससुराल स्थित है। पीड़िता के मुताबिक, 13 नवंबर की रात करीब 11 बजे आरोपी दबे पांव उसके घर में घुसा और उसे धमकाते हुए बलात्कार किया। दुष्कर्म के बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया, तो वह उसे नुकसान पहुंचाएगा और भागने का प्रयास किया।
पीड़िता ने शोर मचाया, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह पीटा। बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि, पीड़िता उस समय रिपोर्ट दर्ज कराने थाने नहीं पहुंची थी, लेकिन बीते दिन उसने पुलिस में जाकर आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है।
गुनगा में विवाहिता से बलात्कार, आरोपी पकड़कर पुलिस को सौंपा
