State

आरोपी ने कई बैंको में गिरवी रखा था ठगी का सोना

तांत्रिक क्रिया का झांसा देकर डॉक्टर की पत्नि से लाखो के गहने ठगने वाला आया शिंकजे में
भोपाल । राजधानी की अशोका गार्डन पुलिस ने तांत्रिक क्रिया का झांसा देकर डॉक्टर की पत्नि से ठगी करने वाले शातिर जालसाजो भाईयो मे से एक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने ठगी किया गया लाखो का सोना तीन अलग-अलग बैंको में गिरवी रख दिया था। पुलिस ने बैंक में गिरवी रखे जेवरात बरामद कर लिए है। पुलिस के अनुसार 30 मई को मीरा पिप्पल पति डॉक्टर हरिराम पिप्पल ने शिकायत करते हुए बताया था कि वे ओल्ड अशोका गार्डन में रहती हैं। उनके पति डॉक्टर हरिराम पिप्पल प्रांजल अस्पताल के नाम से बच्चों का अस्पताल संचालित करते हैं। प्रांजल अस्पताल के मेडिकल स्टोर में ही आरोपी अब्दुल सोहेले काम करता था। मीरा ने सोहेल से बीते कई दिनो से परिवार में चल रही परेशानियां की बात कही थी। इस पर आरोपी ने उन्हें झांसे में लेते हुए उनके बेटे प्रांजल पर साया बताकर उसका उपाय कराने की बात कही, साथ ही यह भी कहा कि यदि उपाय नहीं किया गया तो उनके बेटे की जान को खतरा हो सकता है। आरोपियो ने उनसे कहा कि उनकी पहचान का एक तांत्रिक का कहना है कि उन्हें उनके घर में रखे सोने का शुद्धिकण करवाना होगा। इसके बाद मीरा पिप्पल से 51 तोला सोने के जेवरात और 31 लाख की नकदी ले ली। आरोपियो ने कहा था की वे तंत्र क्रिया के बाद सोना वह लौटा देंगे। लेकिन, आरोपियों ने सोना और नगदी वापस नहीं की। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी अब्दुल सोहेल पिता अब्दुल लतीफ (35) निवासी सोनियां गांधी कालोनी थाना ऐशबाग को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि उसने महिला से थोडा-थोडा करके 50 तोला सोना और लगभग 30 लाख की रकम टुकडो मे तथा 99 हजार रूपये अपने खाते मे ट्रांसफर कराए है। आरोपी ने सारी रकम खर्च कर दी वहीं सोना मुथूट मर्केटाईल शाखा आटो स्टेण्ड, केपरी गोल्ड लोन फाईनेंस शाखा प्रभात चौराहा रायसेन रोड,आईआईएफएल गोल्ड लोन शाखा रायसेन रोड मे गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले लिया है। इसके बाद पुलिस ने केपरी गोल्ड लोन, आईआईएफएल गोल्ड से आरोपी द्वारा गिरवी रखे जेवरात सित सोहेले के घर से भी दो सोने की चेन बरामद की है। मामले में पुलिस को दूसरे आरोपी फराज की तलाश है। पुलिस ने बताया कि आरेापी सोहेल की निशानदेही पर 23 लाख से अधिक कीमत का करीब 33 तोला सोना रिकवर किया जा चुका है।

Related Articles