State

ग्वालियर में बदमाशों का आतंक: पुलिस आरक्षक को गोली मारकर मोबाइल, नकदी और बाइक लूटी

ग्वालियर। पनिहार थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात बदमाशों ने पुलिस पर ही हमला कर सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार इंदौर के राजेंद्र नगर थाने में पदस्थ आरक्षक प्रमोद त्यागी अपने पिता की बीमारी की सूचना मिलने पर इंदौर से मोटरसाइकिल से मुरैना जिले के जौरा जा रहे थे। इसी दौरान पनिहार क्षेत्र में घात लगाए बदमाशों ने उन्हें रोककर गोली मार दी और मोबाइल, नकदी व मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए।

घटना के बाद वहां से गुजर रहे पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू ने घायल आरक्षक को तत्काल अपनी गाड़ी में बैठाकर ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस के मुताबिक बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस इस घटना को लूट और टारगेटेड अटैक, दोनों एंगल से जांच रही है।

यह घटना इस बात का संकेत है कि बदमाश अब पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाने से नहीं हिचक रहे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Related Articles