
भोपाल: भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में बदमाशों की दबंगई का खौफनाक मामला सामने आया है। बदमाशों ने परिवार पर हमला करते हुए घर में पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की और गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
कुछ दिन पहले बदमाश रवि पेंटर का पुष्पा नगर में झगड़ा हुआ था, जिसमें फरियादी आकाश ने बीच-बचाव किया था। इसी घटना से नाराज होकर कल देर रात रवि ने अपने साथी फिरोज के साथ मिलकर आकाश के परिवार को निशाना बनाया।
बदमाशों ने आकाश की भाभी से मारपीट की।
घर में पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की।
आग की चपेट में फरियादी की गाड़ी भी आ गई।
FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
इस मामले में फरियादी ने अशोका गार्डन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
अशोका गार्डन में बढ़ता अपराध
अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। स्थानीय लोगों में बढ़ती घटनाओं को लेकर डर का माहौल है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।