State

सांची में चेन्नई–नई दिल्ली और कोरबा–अमृतसर एक्सप्रेस का 2 मिनट का अस्थायी ठहराव

सांची स्तूप कार्यक्रमों के दौरान यात्रियों को बड़ी राहत

भोपाल। 73वीं चेटियागिरि विहार वर्षगांठ और पवित्र अवशेषों के विशेष प्रदर्शन के अवसर पर सांची स्तूप परिसर में 29 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा निर्णय लिया है। भोपाल मंडल प्रशासन ने 28 एवं 29 नवंबर 2025 को सांची स्टेशन पर दो प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का दोनों दिशाओं में 2 मिनट का अस्थायी ठहराव स्वीकृत किया है, जिससे कार्यक्रम में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आवागमन में आसानी होगी।

इन ट्रेनों को मिलेगा अस्थायी ठहराव

रेलवे ने 12615 – चेन्नई सेंट्रल से नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12616 – नई दिल्ली से चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस,  18237 – कोरबा से अमृतसर एक्सप्रेस,  18238 – अमृतसर से कोरबा एक्सप्रेस गाड़ियों का दो मिनट का स्टॉप सांची स्टेशन पर प्रदान किया गया है।


यात्रियों को मिलेगा लाभ

सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि सांची स्तूप में होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व पर्यटकों का आगमन अपेक्षित है। ऐसे में इन ट्रेनों के 2 मिनट के अस्थायी ठहराव से यात्रियों को सीधे सांची पहुँचना आसान होगा, जिससे भीड़ प्रबंधन और यात्रा सुविधा दोनों में सुधार होगा।

Related Articles