भोपाल। उत्तर मध्य रेल के आगरा मंडल के मथुरा-आगरा खंड में मथुरा और बाद स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के कार्य और नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्यों के चलते श्रीधाम एक्सप्रेस के परिचालन में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। पहले इसे मथुरा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेट करने का निर्णय लिया गया था, जिसे अब बदलकर आगरा केंट स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है।
इस बदलाव के अनुसार:
1. गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15.09.2024 और 16.09.2024 को आगरा कैंट स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।
2. गाड़ी संख्या 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16.09.2024 और 17.09.2024 को आगरा कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी।