State

मंदिर चोरी: राघौगढ़ पुलिस ने 24 घंटे में पकड़े दो चोर, चोरी का पूरा सामान बरामद

*गुना।* जिले के राघौगढ़ कस्बे में एक मंदिर से चांदी के सिक्के और बर्तन चोरी करने वाले दो आरोपियों को राघौगढ़ थाना पुलिस ने मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। चोरी हुआ सारा सामान भी बरामद किया गया। फरियादी प्रफुल्ल शिकारी, जो वर्तमान में गेल विजयपुर के निवासी हैं, ने राघौगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15-16 सितंबर की रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर के पीछे का दरवाजा खोलकर 4 तांबे के लौटा, 5 कांसे की थाली, 1 पीतल की गुंड, 1 पीतल का गगरा और 2 चांदी के सिक्के चुरा लिए।

राघौगढ़ थाना पुलिस ने मामला अपराध क्रमांक 386/24 धारा 331(4) और 305(ए) के तहत दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर तंत्र और तकनीकी संसाधनों की मदद से चोरों की पहचान की। 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों सोनू पुत्र रामभरोसा मोगिया और विनोद पुत्र कालूराम बुनकर, दोनों निवासी कटरा मोहल्ला, राघौगढ़, को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी गए बर्तन और चांदी के सिक्के बरामद कर लिए। इसके बाद सोनू मोगिया और विनोद बुनकर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खान, उपनिरीक्षक कमल सिंह मीना, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र शर्मा, आरक्षक बकील सिंह, बलभद्र सिंह चौहान, धर्मेंद्र रावत, जितेंद्र मीणा, नंदकिशोर, मनोज, अजय और अवधेश का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles