State

ई-अटेंडेंस की विसंगतियों को लेकर शिक्षकों का मोर्चा, आंदोलन की चेतावनी

भोपाल । मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने शिक्षकों की चौथी क्रमोन्नति, नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, अर्जित अवकाश, ग्रीष्मावकाश नॉन-वोकेशनल किए जाने सहित कई लंबित मुद्दों को लेकर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क साधा। संगठन ने ई-अटेंडेंस की विसंगतियों पर विशेष आपत्ति जताई है, जिसे शिक्षकों के भयमुक्त वातावरण में कार्य करने की भावना के विपरीत बताया गया है।
संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि सकारात्मक रवैया अपनाने के बावजूद शिक्षकों पर दंडात्मक कार्यवाही की गई, तो संघ जबरदस्त आंदोलन करेगा।
यह जानकारी प्रांत अध्यक्ष छत्रबीर सिंह राठौर ने बुरहानपुर स्थित आल इज़ वेल होटल में 2-3 अगस्त को आयोजित प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक में दी। बैठक का शुभारंभ सरस्वती पूजन और संगठन गीत के साथ हुआ। बैठक में राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles