State

Swiggy Instamart की 2025 रिपोर्ट: रेड बुल, कंडोम और नूडल्स पर ग्राहकों ने उड़ाए लाखों रुपये

नई दिल्ली/मुंबई। ऑनलाइन ग्रॉसरी और इंस्टेंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy Instamart ने साल 2025 के लिए ग्राहकों की खरीदारी को लेकर एक दिलचस्प रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में सामने आया है कि देश के अलग–अलग महानगरों के कुछ ग्राहकों ने रोज़मर्रा की जरूरतों से कहीं आगे बढ़कर कुछ खास उत्पादों पर लाखों रुपये खर्च कर दिए।

मुंबई: रेड बुल पर 16.3 लाख रुपये खर्च

रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के एक ग्राहक ने अकेले Red Bull एनर्जी ड्रिंक पर करीब 16.3 लाख रुपये खर्च कर दिए। इतनी बड़ी मात्रा में एनर्जी ड्रिंक की खरीदारी ने सभी को चौंका दिया है। Swiggy Instamart के अनुसार, यह 2025 की सबसे महंगी सिंगल-प्रोडक्ट कैटेगरी खरीद में से एक है।

चेन्नई: 228 तरह के कंडोम, खर्च 1 लाख रुपये

वहीं चेन्नई के एक ग्राहक ने साल भर में 1 लाख रुपये के 228 अलग-अलग प्रकार के कंडोम ऑर्डर किए। कंपनी का कहना है कि यह आंकड़ा न केवल विविधता बल्कि ग्राहकों की बदलती लाइफस्टाइल और जागरूकता को भी दर्शाता है।

बेंगलुरु: नूडल्स के शौकीन ने खर्च किए 4.36 लाख

आईटी सिटी बेंगलुरु के एक युवक ने तो सिर्फ नूडल्स पर ही 4.36 लाख रुपये खर्च कर डाले। इंस्टामार्ट डेटा के अनुसार, यह ग्राहक अलग-अलग फ्लेवर और ब्रांड्स के नूडल्स नियमित रूप से ऑर्डर करता रहा।

बदलती खरीदारी की आदतें

Swiggy Instamart की यह रिपोर्ट साफ तौर पर बताती है कि इंस्टेंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स अब सिर्फ जरूरत तक सीमित नहीं रहे, बल्कि लोगों की आदतों, शौक और लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन चुके हैं।

2025 की यह रिपोर्ट सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है और लोग इन अनोखी खरीदारी पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Related Articles