State

स्वच्छ शहर जोड़ी पहल: भोपाल नगर निगम ने बैरसिया में कचरा प्रबंधन के लिए उपलब्ध कराए मैजिक वाहन, रिक्शा और हैंडकार्ट

भोपाल । स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के उद्देश्य से बनाई गई स्वच्छ शहर जोड़ी पहल के अंतर्गत भोपाल नगर निगम ने बैरसिया नगर पालिका को स्वच्छता संसाधन उपलब्ध कराए। महापौर  मालती राय ने बैरसिया विधायक  विष्णु खत्री और निगम आयुक्त  संस्कृति जैन की उपस्थिति में इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

भोपाल के आईएसबीटी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती मालती राय ने बैरसिया नगर पालिका को 04 मैजिक वाहन, 04 साइकिल रिक्शा और 05 हैंडकार्ट सौंपे। इस अवसर पर पार्षद श्री राकेश यादव, अधीक्षण यंत्री श्री उदित गर्ग सहित दोनों नगर निकायों के अधिकारी मौजूद रहे।

महापौर ने कहा कि बैरसिया नगर पालिका को स्वच्छता में सुधार के लिए निरंतर सहयोग दिया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छ सर्वेक्षण 2024–25 में कमजोर प्रदर्शन करने वाले शहरों को बेहतर शहरों के साथ जोड़ा गया है, जिसके तहत भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने भोपाल–बैरसिया को स्वच्छ शहर जोड़ी के रूप में चुना है।

उन्होंने बताया कि बैरसिया को भोपाल नगर निगम के 21 जोनों की तरह एक अतिरिक्त जोन मानकर कार्य किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से भोपाल निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को बैरसिया हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, ताकि स्वच्छता की व्यवस्थाएं मजबूत की जा सकें।

महापौर श्रीमती राय ने बैरसिया में जनजागरूकता रैलियों, जनसंपर्क अभियानों और बैठकों के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह भी किया था। उनका कहना है कि भोपाल और बैरसिया दोनों शहरों का लक्ष्य स्वच्छता रैंकिंग में सुधार करना और नागरिकों तक बेहतर कचरा प्रबंधन सेवाएं पहुंचाना है।

Related Articles