नई दिल्ली। करोड़ों की ठगी के आरोपों में जेल में बंद कुख्यात ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। सुकेश की ओर से शिकायतकर्ता अदिति सिंह को 217 करोड़ रुपये का सेटलमेंट ऑफर दिया गया है। इस संबंध में सुकेश के वकील ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में औपचारिक अर्जी दाखिल की है।
कोर्ट में रखी गई सेटलमेंट की पेशकश
अदालत में दाखिल अर्जी में कहा गया है कि यदि शिकायतकर्ता से समझौता होता है तो मामले को आपसी सहमति से निपटाया जा सकता है। हालांकि, यह सेटलमेंट ऑफर अदालत की स्वीकृति और शिकायतकर्ता की सहमति पर पूरी तरह निर्भर करेगा।
200 करोड़ की ठगी का मामला
गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर पर रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह की पत्नियों से करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी करने का गंभीर आरोप है। जांच एजेंसियों के अनुसार, सुकेश ने खुद को प्रभावशाली पदों से जुड़ा बताकर और फर्जी पहचान के जरिए इस ठगी को अंजाम दिया था।
ED और अन्य एजेंसियों की जांच जारी
यह मामला केवल आपराधिक नहीं, बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग से भी जुड़ा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ED)और अन्य केंद्रीय एजेंसियां
सुकेश की संपत्तियों, विदेशी लेन-देन और नेटवर्क की जांच कर रही हैं। पहले भी उसकी कई करोड़ की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं।
सेटलमेंट पर उठ रहे सवाल
कानूनी जानकारों का कहना है कि सेटलमेंट ऑफर देना कानूनी अधिकार है, लेकिन आपराधिक मामलों में समझौते की सीमा होती है और कोर्ट यह देखेगा कि इससे न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित तो नहीं हो रही
अगली सुनवाई पर नजर
अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि शिकायतकर्ता अदिति सिंह इस प्रस्ताव पर क्या रुख अपनाती हैं और कोर्ट इस सेटलमेंट अर्जी पर क्या फैसला सुनाता है
> नोट: यह रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल अर्जी और जांच एजेंसियों से जुड़े तथ्यों पर आधारित है। अंतिम निर्णय न्यायालय के आदेश पर निर्भर करेगा।
सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दांव: शिकायतकर्ता अदिति सिंह को 217 करोड़ रुपये का सेटलमेंट ऑफर, पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी
