State

भोपाल में 7 मार्च को ‘सुगम्य यात्रा रैली’ का आयोजन

दिव्यांगजनों के लिए सुगम आवागमन को बढ़ावा देने की पहल

भोपाल, 6 मार्च 2025: सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्रालय और भारत सरकार, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 7 मार्च 2025 को भोपाल में ‘सुगम्य यात्रा रैली’ का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सार्वजनिक स्थलों पर सुगम और बाधारहित आवागमन की सुविधाओं का अनुभव कराना और आमजन को जागरूक करना है।

यस टू एक्सेस  ऐप से होगी वास्तविक पहुंच सुविधाओं की जांच

यात्रा के दौरान सार्वजनिक भवनों, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, पार्क, नगर निगम कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय और बस स्टैंड का निरीक्षण किया जाएगा। गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध ‘Yes to Access’ ऐप के माध्यम से लोग किसी भी सार्वजनिक स्थान की वास्तविक पहुंच सुविधाओं की तस्वीरें अपलोड कर सकेंगे।

रैली का शुभारंभ और समापन स्थल

शुभारंभ: प्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्रालय भोपाल द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, अरेरा हिल्स से प्रातः 10 बजे किया जाएगा।
समापन: स्टेट म्यूजियम, श्यामला हिल्स, भोपाल।

रैली का मुख्य उद्देश्य

दिव्यांगजनों को सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन कराना
आम जनता को सुगम्य वातावरण की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना
सार्वजनिक स्थलों पर सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए सुझाव एकत्र करना

Related Articles