भोपाल। शाहजहाँनाबाद थाना क्षेत्र में नकबजनी की वारदात को पुलिस ने तकनीकी सहायता और सघन जांच के जरिए उजागर किया है। दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को फरियादी नवेद खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने रात 12 बजे अपनी दुकान बंद करके जरूरी सामान घर के पास बने कमरे में रखा था। सुबह करीब 11 बजे जब कमरे को खोला तो खिड़की टूट चुकी थी और पुरानी गैस भट्टी, तीन भगोने तथा एक सिलेंडर गायब था।
पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान मुखबिर तंत्र विकसित कर अज्ञात आरोपी की पहचान की। जांच में एजाज खान उर्फ लंगड़ा (25) और उसके साथी अखिल बच्चू (20) को मुख्य आरोपी पाया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने चोरी की वारदात स्वीकार की। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही चोरी गया माल कुल मूल्य लगभग 15,000 रुपये बरामद किया गया।
बरामद सामान में लोहे की बड़ी गैस भट्टी, तीन भगोने और एक गैस सिलेंडर शामिल हैं। एजाज खान के खिलाफ पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें अवैध हथियार रखने, सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौच, मारपीट और चोरी शामिल हैं।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान, उपनिरीक्षक सूरज अतुलकर, माधव सिंह परिहार, आरक्षक शिव प्रताप सिंह चन्देल, सुनील भावर, पुष्पेन्द्र तोमर, विवेक तिवारी, मुकेश तिवारी और नितिश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
शाहजहाँनाबाद, भोपाल में नकबजनी का सफल पर्दाफाश, 15,000 रुपये का माल बरामद
