भोपाल। गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक और बड़ी राहत की घोषणा की है। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा सूबेदारगंज-उधना-सूबेदारगंज साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 04155/04156) को विशेष किराए पर चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन कुल 11-11 ट्रिप लगाएगी और बीना, रानी कमलापति व इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
ट्रेन संख्या 04155 – सूबेदारगंज से उधना (साप्ताहिक स्पेशल)
यह ट्रेन 21 अप्रैल से 30 जून 2025 तक हर सोमवार को सूबेदारगंज स्टेशन से सुबह 11:40 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बीना रात 11:00 बजे, रानी कमलापति रात 2:00 बजे (अगले दिन), इटारसी सुबह 3:40 बजे पहुंचेगी और अंत में उधना स्टेशन पर मंगलवार दोपहर 13:30 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04156 – उधना से सूबेदारगंज (साप्ताहिक स्पेशल)
वापसी दिशा में यह ट्रेन 22 अप्रैल से 1 जुलाई 2025 तक हर मंगलवार को उधना स्टेशन से शाम 16:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन इटारसी सुबह 4:25 बजे, रानी कमलापति सुबह 6:30 बजे, बीना सुबह 9:40 बजे होते हुए सूबेदारगंज स्टेशन पर रात 21:00 बजे पहुंचेगी।
सूबेदारगंज-उधना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन, बीना, रानी कमलापति और इटारसी से होकर चलेगी
