भोपाल नगर निगम की सख्ती: विभिन्न इलाकों से हटाए गए अतिक्रमण, अवैध छप्पर और सामान जब्त

भोपाल। भोपाल नगर निगम द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार चलाया जा रहा है। सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से किए गए निर्माण और सामग्री रखने की शिकायतों पर निगम ने बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर गठित अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शहर के कई इलाकों में अभियान चलाकर अवैध कब्जे हटाए और जब्ती की कार्यवाही की।

भोपाल में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, कुर्सी-टेबिल से लेकर चारपहिया वाहन तक जब्त

नगर निगम की टीम ने सीएम हेल्पलाइन और नागरिकों की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए कोलार ललिता नगर, डीमार्ट, न्यू मार्केट, 11 मील तिराहा, नेहरू नगर, एम्स हॉस्पिटल गेट, अवधपुरी रोड, बागमुगालिया, विजय नगर ब्रिज, डीआईजी बंगला, भदभदा रोड, करोद चौराहा, लांबाखेड़ा शारदा नगर, अशोका गार्डन, लिंक रोड क्रमांक 1, 2 और 3 सहित 20 से अधिक प्रमुख क्षेत्रों में अवैध कब्जों को हटाया।

कार्रवाई के दौरान फुटपाथों पर लगी गुमठी, पान ठेले, छप्पर, चार पहिया कंडम वाहन, सड़क किनारे लगाए गए सब्जी ठेले, कबाड़ी की दुकानें और दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाया गया। नगर निगम दस्ते ने 05 फायबर कुर्सी, 02 लकड़ी की टेबल, 02 पन्नी और 02 बांस आदि सामान को जब्त किया।

नगर निगम की चेतावनी: दोबारा अतिक्रमण पर होगी सख्त कार्रवाई

नगर निगम अमले ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए दोबारा अतिक्रमण न करने की समझाइश दी है। निगम ने स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में पुनः अतिक्रमण करते पाया गया तो अधिक कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान का उद्देश्य है कि भोपाल शहर की सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान की जा सके। भोपाल नगर निगम की यह अतिक्रमण विरोधी मुहिम आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।

Exit mobile version