
138 जगह पाइपलाइन लीकेज सुधारे, हेल्पलाइन शिकायतों का त्वरित निराकरण
भोपाल, । नगर निगम, भोपाल द्वारा शहरवासियों को शुद्ध और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल परीक्षण, पाइपलाइन सुधार और जल संरचनाओं की सफाई का कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को नगर निगम के जलकार्य विभाग द्वारा शहर के 258 स्थानों से जल के नमूने लेकर गुणवत्ता परीक्षण किया गया, जिसमें सभी नमूने मानकों के अनुरूप और उपयुक्त पाए गए।
जल गुणवत्ता की नियमित जांच
नगर निगम के जलकार्य विभाग की टीमों ने जल के नमूनों की गंध, रंग, स्वाद, रेसिडुअल क्लोरीन, पीएच, टरबिडिटी और बैक्टीरियल जांच की। जांच में यह पाया गया कि रेसिडुअल क्लोरीन पर्याप्त मात्रा में मौजूद है और अन्य सभी मानक भी संतोषजनक हैं।
निगम द्वारा 31 दिसंबर 2025 से अब तक शहर के सभी जोन क्षेत्रों में कुल 721 स्थानों से जल के नमूने लेकर परीक्षण किया जा चुका है, जिनमें जल की गुणवत्ता लगातार उपयुक्त पाई गई है।
पाइपलाइन लीकेज सुधार और टंकियों की सफाई
जल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए नगर निगम ने 138 स्थानों पर पाइपलाइन लीकेज सुधार का कार्य किया। इसके साथ ही शहर की ओवरहेड टंकियों और सम्प टैंकों की नियमित सफाई भी कराई गई, ताकि नागरिकों तक स्वच्छ पेयजल पहुंच सके।
हेल्पलाइन शिकायतों का संतोषजनक समाधान
नगर निगम द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन और महापौर हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त जलप्रदाय संबंधी शिकायतों का भी त्वरित निराकरण किया गया। सी.एम. हेल्पलाइन पर प्राप्त 17 शिकायतों में से 13 शिकायतों का शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि के साथ समाधान किया गया। वहीं महापौर हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त 05 शिकायतों का भी संतोषजनक निराकरण किया गया।
महापौर और आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई
महापौर श्रीमती मालती राय के निर्देश एवं निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के आदेश पर नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी दल निरंतर फील्ड में सक्रिय हैं। निगम का उद्देश्य है कि शहर के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जाए और किसी भी प्रकार की समस्या का समय पर समाधान हो। नगर निगम, भोपाल ने नागरिकों से भी अपील की है कि यदि जल आपूर्ति या गुणवत्ता से संबंधित कोई समस्या हो, तो वे सी.एम. हेल्पलाइन या महापौर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।



