भोपाल नगर निगम की सख्त कार्रवाई: गंदगी फैलाने वालों से वसूले गए 1.33 लाख रुपए से अधिक जुर्माने

सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता पर निगम प्रशासन सख्त, 269 प्रकरणों में कार्रवाई — भवन निर्माण सामग्री फेंकने वालों पर भी वसूला गया 97,200 रुपए का जुर्माना
भोपाल, । शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से भोपाल नगर निगम ने एक बार फिर सख्त कदम उठाए हैं। निगम द्वारा शहर के सभी 21 जोनों में स्वच्छता मानकों का उल्लंघन करने वालों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों तथा भवन निर्माण सामग्री और C&D वेस्ट फेंकने वालों के विरुद्ध व्यापक कार्रवाई की गई।
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने 269 प्रकरणों में कुल 1,33,150 रुपए की राशि स्पॉट फाइन के रूप में वसूल की। वहीं C&D वेस्ट फेंकने वालों के 45 मामलों में 97,200 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर में साफ-सफाई व्यवस्था में बाधा डालने वालों और वायु प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
जोनवार वसूली का विवरण
जोन 05 में सर्वाधिक 28,500 रुपए,
जोन 08 में 27,100 रुपए,
जोन 18 में 21,700 रुपए,
जबकि अन्य जोनों में 1,000 से 10,000 रुपए तक के जुर्माने लगाए गए।
C&D वेस्ट के प्रकरणों में जोन 05 में 28,500 रुपए, जोन 08 में 25,000 रुपए, और जोन 18 में 17,500 रुपए की वसूली की गई।
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी या निर्माण सामग्री न फैलाएं, अन्यथा उनके खिलाफ आर्थिक दंड और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



