भोपाल में नगर निगम की सख्त कार्रवाई: आयुक्त ने दिए निर्देश – साफ-सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, कचरे की ढेरियों को तत्काल हटाने के आदेश

भोपाल । नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने गुरुवार को राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का व्यापक जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, सामुदायिक एवं स्कूलों के शौचालयों तथा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स में बेहतर सफाई और रखरखाव सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि शहर में कहीं भी कचरे की ढेरियां नजर नहीं आनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान दिए गए मुख्य निर्देश:
सड़कों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई के तुरंत बाद कचरा हटाया जाए।
शौचालयों, लिटरबिन्स और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स की नियमित सफाई हो।
नाला-नालियों में निरंतर सफाई अभियान चलाया जाए और निकले कचरे को तुरंत हटाया जाए।
बिना अनुमति के लगे बैनर, फ्लैक्स, पोस्टर, पम्पलेट्स को तत्काल हटाया जाए।
खंभों और दीवारों पर लगाई गई प्रचार सामग्री को हटाने और उस पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश।
निगम आयुक्त ने लिंक रोड 1 और 2, रोशनपुरा, कमलापार्क, मोती मस्जिद, हमीदिया अस्पताल, लालघाटी, भोपाल-इंदौर मार्ग, व्हीआईपी रोड, माता मंदिर, चार इमली समेत कई क्षेत्रों का दौरा किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतने के सख्त निर्देश दिए।
कार्रवाई भी हुई सख्त: वार्ड क्रमांक 06 और हलालपुर बस स्टैंड क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर जोन क्रमांक 20 के अंतर्गत वार्ड दरोगा जितेन्द्र गौहर का 15 दिन का वेतन काटने और तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए।
आयुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि प्रचार सामग्री के लिए शहर की दीवारों, खंभों का अवैध उपयोग रोका जाए और बिना अनुमति के लगे पोस्टर आदि को तुरंत हटाया जाए।