भोपाल में लगातार तीसरे दिन आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई, अवैध मदिरा व बारों पर कसा शिकंजा

भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार तीसरे दिन भी सख्त अभियान चलाया गया। भोपाल कलेक्टर के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त श्री वीरेंद्र धाकड़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने शहर के प्रमुख बारों की गहन जांच की।

इस अभियान के तहत भोज इन बार, फूडी बार, फर्जी हाउस और टर्निंग पॉइंट जैसे कई प्रतिष्ठानों की जांच की गई। अधिकारियों ने इन बारों में संग्रहीत मदिरा स्टॉक, परमिट दस्तावेज़ और शराब उठाव से जुड़े रिकॉर्ड का निरीक्षण किया। जांच के दौरान बार संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि वे निर्धारित समय पर ही बार खोलें और बंद करें तथा मदिरा केवल परमिट अनुसार अधिकृत दुकानों से ही खरीदें। नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

इसके साथ ही अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में एक अन्य टीम द्वारा लांबाखेड़ा क्षेत्र में दबिश दी गई, जहां विनोद मेहरा पिता महेश मेहरा के कब्जे से 45 पाव गोवा व्हिस्की जब्त की गई। वहीं दूसरी कार्रवाई में बैरागढ़ स्थित न्यू राजेंद्र ढाबा से 16 पाव देशी मदिरा बरामद की गई। ढाबा संचालक कन्हैया लाल को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिवत प्रकरण दर्ज किया गया है।

इस व्यापक अभियान में आबकारी विभाग के समस्त अधिकारी और स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी निभाई। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भोपाल में अवैध शराब और नियमविहीन बार संचालन के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Exit mobile version