भोपाल न्यूज़: नाले में कचरा फेंकने पर सागर पर्ल कालोनी पर 10 हजार रुपये का स्पॉट फाइन, निगम की सख्त कार्यवाही जारी

भोपाल। राजधानी भोपाल में नगर निगम द्वारा मानसून पूर्व साफ-सफाई अभियान के अंतर्गत नाला-नालियों की नियमित सफाई और निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 53 स्थित सागर पर्ल कालोनी के कर्मचारी द्वारा जाटखेड़ी नाले में कचरा फेंकने की शिकायत मिलने पर निगम ने तत्काल सख्त कार्यवाही करते हुए कालोनी से 10,000 रुपये का स्पॉट फाइन वसूल किया है।

नगर निगम के ज़ोन क्रमांक 13 के अमले ने मौके पर पहुंचकर देखा कि कर्मचारी नाले में लगातार कालोनी का कचरा डाल रहा है, जबकि कुछ दिन पूर्व ही इस नाले की सफाई की जा चुकी थी। निगम ने पहले समझाइश देकर कचरा फेंकने से मना किया था, लेकिन इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन करते हुए कर्मचारी द्वारा नाले में कचरा फेंकने की कार्रवाई जारी रही।

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण के निर्देश पर नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग नालों की सफाई के साथ-साथ सतत निगरानी भी कर रहा है ताकि बरसात के समय जलजमाव की स्थिति न बने और जल निकासी सुचारु बनी रहे।

निगम ने सख्त चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में दोबारा इस प्रकार की लापरवाही पाई गई, तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसमें भारी जुर्माना और अन्य दंडात्मक उपाय शामिल हो सकते हैं।

भोपाल नगर निगम साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सख्त है और नाला-नालियों में कचरा फेंकने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आम नागरिकों और संस्थाओं से अपील की गई है कि वे स्वच्छता में सहयोग करें और कचरे का उचित निपटान सुनिश्चित करें।

Exit mobile version