साफ-सफाई में लापरवाही पर निगम आयुक्त संस्कृति जैन की सख्त कार्रवाई, जोन 13 के स्वास्थ्य अधिकारी तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित

भोपाल नगर निगम में स्वच्छता व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई में लापरवाही पाए जाने पर जोन क्रमांक 13 के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी और प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने के आदेश जारी किए हैं। यह कार्रवाई निगम प्रशासन द्वारा जनसुविधा और स्वच्छता मानकों में सुधार लाने की दिशा में की गई एक महत्वपूर्ण पहल है।
भोपाल। निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने बुधवार सुबह जोन क्रमांक 13 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़कों पर सीएंडडी वेस्ट (निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट), जगह-जगह फैला कचरा और असंतोषजनक सफाई व्यवस्था पाए जाने पर उन्होंने इसे कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही माना। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने जोन 13 के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी और जोन 09, 11, 12 एवं 17 के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री बिजेन्द्र गुप्ता को उनके पद से हटाकर गोविंदपुरा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर स्थानांतरित कर दिया।
निगम आयुक्त ने स्वच्छता निरीक्षक नितीश मिश्रा को जोन क्रमांक 13 का प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही उन्होंने सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को स्वच्छता मानकों के अनुसार सुनिश्चित करें।
संस्कृति जैन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सड़कों या सार्वजनिक स्थलों पर सीएंडडी वेस्ट फेंकने वालों और निर्माणाधीन भवनों पर ग्रीन नेट न लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा स्पॉट फाइन वसूल किया जाए। उन्होंने कहा कि भोपाल की स्वच्छता और वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।