State

अयोध्यानगर पुलिस की सख्त कार्रवाई: कॉलोनी में रंगदारी और मारपीट करने वाला बदमाश गिरफ्तार, भेजा गया जेल

भोपाल। राजधानी भोपाल में सरेराह गुंडागर्दी और रंगदारी पर सख्त शिकंजा कसते हुए थाना अयोध्यानगर पुलिस ने एक बार फिर सक्रियता दिखाई है। वृन्दावन नगर कॉलोनी में दंपती पर हमला कर उन्हें धमकाने वाले बदमाश शानू शेख को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
यह कार्रवाई भोपाल पुलिस द्वारा शहर में आपराधिक तत्वों पर चलाए जा रहे सख्त अभियान, गुंडागर्दी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है।

थाना अयोध्यानगर क्षेत्र के वृंदावन नगर कॉलोनी में टीटी नगर निवासी बदमाश शानू शेख ने गोविंद बाल्मीकि और उनकी पत्नी के साथ कथित रूप से रंगदारी मांगते हुए गाली-गलौज और मारपीट की। दंपती के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और बदमाश को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह भीड़ से उलझने लगा और मारपीट पर उतारू हो गया। घटना की सूचना मिलते ही अयोध्यानगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और हालात सामान्य करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम: शानू शेख पिता: शेख इस्माइल उम्र: 33 वर्ष निवास: रविन्द्र कॉलेज के पीछे, झुग्गी नं. 665, पंचशील नगर, थाना टीटी नगर, भोपाल, शिक्षा: 5वीं कक्षा, व्यवसाय: ऑटो चालक ।

पुलिस अधिकारियों की सराहनीय भूमिका

इस प्रभावी कार्रवाई में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही—
थाना प्रभारी महेश लिल्हारे, उनि. नरसिंह राजपूत, प्रआर 1616 राजेन्द्र राजपूत, प्रआर 1177 अमित व्यास, प्रआर 3178 बृजेश सिंह, प्रआर 2233 रूपेश जादौन, आर. 1055 प्रदीप दामले, आर. 3615 राजेन्द्र साहू और आर. 3457।

Related Articles