भोपाल, । मुख्यमंत्री *डॉ. मोहन यादव* के निर्देश पर छतरपुर में कानून व्यवस्था भंग करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। *कोतवाली थाना* पर 21 अगस्त को हुए पथराव के मामले में पुलिस ने 48 नामजद और 100 से अधिक अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अब तक 70 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मामला तब शुरू हुआ जब छतरपुर के कोतवाली थाने में *महाराष्ट्र* में समुदाय विशेष के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन सौंपने पहुंचे 100-150 लोगों की भीड़ ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर* और *थाना प्रभारी कोतवाली* समेत 10 लोग घायल हो गए। उपद्रवियों ने शासकीय सम्पत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया और भीड़ को तितर-बितर किया।
मुख्यमंत्री *डॉ. मोहन यादव* ने स्पष्ट कहा है कि मध्यप्रदेश में कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए कठोर कार्रवाई की जाए। इस घटना के बाद छतरपुर में जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला गया और विभिन्न व्यापारी वर्गों एवं संगठनों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की गई।
पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखते हुए आरोपियों की पहचान के लिए *सीसीटीवी फुटेज* और *वीडियो क्लिप्स* का गहनता से अवलोकन किया है। घटना के मुख्य आरोपियों के खिलाफ *जिलाबदर*, *एनएसए* (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम), और *शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण* की कार्रवाई प्रस्तावित है।