State

चंद घंटों में चोरी गया एक्टिवा बरामद, आदतन वाहन चोर गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहजहाँनाबाद थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी की एक वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चोरी करने वाले शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चंद घंटों में चोरी गया एक्टिवा वाहन बरामद कर लिया है।

इज्तिमा पार्किंग से हुई थी एक्टिवा चोरी

दिनांक 24 दिसंबर 2025 को फरियादी रईस अहमद, निवासी इमामी गेट, भोपाल ने थाना शाहजहाँनाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी सफेद रंग की एक्टिवा (MP-04-SG-7484) इज्तिमा पार्किंग के पीछे से चोरी हो गई है। पुलिस ने इस पर अपराध क्रमांक 0708/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।

CCTV फुटेज और मुखबिर तंत्र से हुई पहचान

पुलिस ने घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज संकलित किए। फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के लिए मुखबिर तंत्र विकसित किया गया। इसके परिणामस्वरूप संदेही की पहचान शब्बीर खान के रूप में हुई।

आरोपी गिरफ्तार, चोरी का वाहन बरामद

उप निरीक्षक माधव सिंह परिहार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी शब्बीर खान पिता स्व. अजीज खान, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम ग्यारसपुरा, तहसील श्यामपुर दौराहा, जिला सीहोर को चोरी की एक्टिवा सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से सघन पूछताछ की जा रही है, जिसमें थाना क्षेत्र में घटित अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
आदतन अपराधी है आरोपी

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी शब्बीर खान एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध भोपाल सहित विभिन्न जिलों के थानों में चोरी, मारपीट और आर्म्स एक्ट से संबंधित 16 से अधिक आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। इनमें श्यामपुर दौराहा, एमपी नगर, ऐशबाग, अशोका गार्डन, कोहेफिजा, निशातपुरा, अयोध्यानगर, गौतम नगर सहित अन्य थाने शामिल हैं।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफल कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान, उनि. माधव सिंह परिहार, प्र.आर. 1651 कृपाशंकर गौतम, आर. 56 सुदीप कुमार चौहान, आरक्षक 3336 पुष्पेंद्र सिंह जादौन, आरक्षक 3314 श्रीचंद्र यादव,, आरक्षक 4084 पुष्पेंद्र सरवैया एवं आरक्षक 1347 सत्यम गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles