भोपाल में ‘खाकी’ पर दाग: अपनी ही सहेली के घर ₹2 लाख की चोरी करती पकड़ी गई लेडी DSP, CCTV ने खोली पोल

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से पुलिस विभाग की साख को हिलाकर रख देने वाला मामला सामने आया है। जहांगीराबाद इलाके में रहने वाली एक महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर अपनी ही करीबी सहेली के घर से ₹2 लाख की चोरी का आरोप लगा है। चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी की पूरी वारदात घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिससे ‘खाकी’ की इज्जत तार-तार हो गई।

जानकारी के अनुसार, प्रमिला नाम की महिला जहांगीराबाद में अपने परिवार के साथ रहती है और कई वर्षों से डीएसपी कल्पना रघुवंशी से उसकी गहरी दोस्ती थी। कुछ दिन पहले प्रमिला ने अपने बच्चों की स्कूल फीस के लिए बैंक से ₹2 लाख निकाले और उन्हें घर पर रखकर नहाने चली गई। जब वह लौटी तो देखा कि पैसे और मोबाइल दोनों गायब थे।

शक होने पर प्रमिला ने घर के CCTV फुटेज देखे, जिसमें उसकी आंखें फटी रह गईं — वीडियो में उसकी डीएसपी सहेली कल्पना रघुवंशी बैग में पैसे भरकर घर से निकलती नजर आ रही थी। प्रमिला ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और फुटेज सबूत के रूप में सौंपे।

थाने में जांच के बाद फुटेज की पुष्टि हुई और महिला डीएसपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई। हालांकि, FIR दर्ज होते ही डीएसपी फरार हो गईं। पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी, जहां से पीड़िता का मोबाइल बरामद कर लिया गया, लेकिन चोरी हुए ₹2 लाख अब तक बरामद नहीं हुए हैं।

यह मामला राजधानी में पुलिस विभाग की नैतिकता और ईमानदारी पर गंभीर सवाल खड़े करता है। फिलहाल पुलिस ने फरार अधिकारी की तलाश तेज कर दी है और विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version