State

छपरा से लोकमान्य तिलक और गोमतीनगर के बीच स्पेशल ट्रेनें संचालित

बीना, रानी कमलापति और इटारसी होकर गुजरेगी अनारक्षित विशेष ट्रेन

भोपाल। छठ पर्व के बाद यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस / गोमतीनगर के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (05051/05052) चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष सेवा यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक ट्रिप के लिए चलाई जा रही है।

गाड़ी संख्या 05051 छपरा से 28 अक्टूबर 2025 को रात 8 बजे रवाना होकर अगले दिन बीना 19:30 बजे, रानी कमलापति 22:20 बजे, और तीसरे दिन इटारसी 00:02 बजे पहुंचेगी, जिसके बाद यह लोकमान्य तिलक टर्मिनस दोपहर 12:00 बजे पहुंचेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 05052 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे चलेगी और इटारसी, रानी कमलापति, बीना होते हुए गोमतीनगर शाम 4:45 बजे पहुंचेगी।

इसके साथ ही छपरा–लोकमान्य तिलक–छपरा (05083/05084) मार्ग पर भी वाया बीना, रानी कमलापति, इटारसी होकर एक ट्रिप विशेष ट्रेन 29 और 30 अक्टूबर को संचालित की जाएगी।

सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यह ट्रेन सेवा यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रूप से छठ पर्व के बाद बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है।

Related Articles