भारतीय रेल के स्थापना दिवस पर भोपाल में ऐतिहासिक डाक टिकटों की विशेष प्रदर्शनी आयोजित – 1853 से लेकर अब तक के रेलवे विरासत की झलक

भोपाल, ।  भारतीय रेल की गौरवशाली यात्रा के प्रतीक स्वरूप, पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक कार्यालय, भोपाल में रेलवे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय रेल की विरासत पर आधारित डाक टिकटों की अनूठी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस खास आयोजन का उद्देश्य रेलवे की ऐतिहासिक उपलब्धियों और धरोहरों को डाक टिकटों के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाना रहा।

1853 से लेकर अब तक के दुर्लभ डाक टिकट प्रदर्शित
इस प्रदर्शनी का आयोजन प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रभात के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें प्रसिद्ध डाक टिकट संग्रहकर्ता श्री अरविंद मलिक ने 1853 में पहली रेल सेवा शुरू होने के समय से लेकर आज तक भारतीय रेल पर आधारित सैकड़ों डाक टिकटों का संग्रह प्रस्तुत किया। यह आयोजन मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) श्री एस.डी. पाटीदार के निर्देशन एवं मुख्य कार्मिक अधिकारी (आईआर) श्री अजय कुमार दीक्षित के संरक्षण में संपन्न हुआ।

उल्लेखनीय डाक टिकट और रेलवे की विशेष उपलब्धियां
प्रदर्शनी में वे डाक टिकट प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे जो भारतीय रेल की ऐतिहासिक उपलब्धियों से जुड़ी हैं — जैसे 1853 में चली भारत की पहली यात्री ट्रेन, विद्युत कर्षण के 75 वर्ष पूर्ण होने पर जारी टिकट, और भारतीय रेलवे के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष रूप से जारी डाक टिकट। इन टिकटों के माध्यम से रेलवे की प्रगति, तकनीकी विकास और सांस्कृतिक योगदान को सुंदर रूप में दर्शाया गया।

रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया अवलोकन
इस विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (मुख्यालय) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (आईआर) श्री संजय कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण) श्री अभय कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने भारतीय रेल के इतिहास को डाक टिकटों के माध्यम से देखकर सराहना व्यक्त की।

भारतीय रेल की धरोहर को संरक्षित रखने की दिशा में सराहनीय पहल
यह आयोजन रेलवे विरासत संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे नई पीढ़ी को भारतीय रेल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और विकास यात्रा से जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है। यह पहल दर्शकों के लिए सूचनात्मक और प्रेरणादायक दोनों रही।

Exit mobile version