सोहिनी अपहरण मामला: 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची को अमन खान ने बहला-फुसलाकर किया अगवा, 3 महीने बाद भी पुलिस कार्रवाई पर सवाल

उत्तर प्रदेश, आगरा (जगनेर थाना क्षेत्र):
जगनेर क्षेत्र से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 16 वर्षीय नाबालिग लड़की सोहिनी को अमन खान नामक व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर कथित रूप से अपहरण कर लिया गया। पीड़िता के परिवार का आरोप है कि अमन खान पहले से विवाहित है और उसका एक बच्चा भी है। इतना ही नहीं, अपहरण में उसके पिता आसिम खान और बड़े बेटे की भी भूमिका बताई जा रही है, जिन पर मिलीभगत का संदेह है।
तीन महीने से लंबित है पुलिस जांच, परिवार ने जताई नाराजगी
परिजनों का कहना है कि इस गंभीर मामले को लेकर पिछले तीन महीने से थाना जगनेर में कार्रवाई चल रही है, लेकिन अब तक कोई संतोषजनक नतीजा सामने नहीं आया है। अपहृता की बरामदगी नहीं हुई है और मुख्य आरोपी भी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इससे परिवार में आक्रोश है और स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर रोष व्याप्त है।
पुलिस का आधिकारिक बयान: कार्रवाई जारी, जल्द होगी गिरफ्तारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना जगनेर में प्राप्त तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कई टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार अपहृता की बरामदगी और आरोपी अमन खान की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।





