State

अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय का षष्ठ दीक्षांत समारोह संपन्न

छात्र अर्जित ज्ञान का उपयोग समाज हित में करें : राज्यपाल मंगूभाई पटेल

भोपाल। अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल का षष्ठ दीक्षांत समारोह कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया गया।

राज्यपाल ने दिया सामाजिक दायित्व का संदेश

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने की। उन्होंने दीक्षांत विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को अपने अर्जित ज्ञान और कौशल का उपयोग समाज, राष्ट्र और मानवता के कल्याण हेतु करना चाहिए। शिक्षा केवल डिग्री प्राप्ति का माध्यम नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन और राष्ट्र निर्माण का सशक्त साधन है ।


विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

मुख्य अतिथि के रूप में प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रो. रविंद्र कान्हेरे उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कुलगुरु एवं अध्यक्ष, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति, जयपुर – प्रो. मोहनलाल छीपा ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

विश्वविद्यालय की उपलब्धियां और भावी योजनाएं

कुलगुरु प्रो. देव आनंद हिंडोलिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय को अटल जी के विचारों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है।

रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों का विस्तार

मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं विधि जैसे विषयों की हिंदी माध्यम में शिक्षा, उच्च स्तरीय पाठ्यपुस्तकों का हिंदी में अनुवाद, राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के प्रावधानों का प्रभावी क्रियान्वयन। उन्होंने बताया कि हाल ही में एमबीए एवं एमए (शिक्षा शास्त्र) प्रारंभ किए गए हैं तथा आगामी शैक्षणिक सत्र से इंजीनियरिंग एवं कृषि अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव है।

स्मारिका एवं प्रकाशनों का विमोचन

दीक्षांत समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय की स्मारिका, प्रगति प्रतिवेदन एवं अन्य शैक्षणिक पुस्तकों का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।

Related Articles