Bhopal . भोपाल में सोमवार देर रात हुई एक घटना ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना दिया। ड्राइवर से बहस के बाद कुछ युवकों ने सड़क पर उत्पात मचाते हुए कई वाहनों को नुकसान पहुँचाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर परेड कराई।
ड्राइवर से विवाद के बाद मचाया उत्पात
घटना के अनुसार अनस आरिश खान, मोहम्मद अदनान, केडी, वाहिद और फरहान नाम के छह युवकों का एक ड्राइवर से मामूली बात को लेकर विवाद हुआ। बहस बढ़ने पर ये सभी आरोपी ड्राइवर का पीछा करते हुए आगे बढ़े, लेकिन उसे पकड़ने में असफल रहे।
राहगीरों की गाड़ियों को बनाया निशाना
ड्राइवर के भाग निकलने के बाद इन युवकों ने गुस्से में सड़क पर चल रही अन्य गाड़ियों को निशाना बना लिया। अचानक हुए इस बवाल में आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की गई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और इलाके में तनाव की स्थिति बन गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, परेड कराई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उपद्रवी कार्रवाई को देखते हुए पुलिस ने इनकी पब्लिक परेड भी कराई, जिससे शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर कड़ा संदेश दिया जा सके।
भोपाल में सड़क पर उपद्रव: bahas के बाद छह आरोपी गिरफ्तार, आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़
