
भोपाल । बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्यों से जुड़ी बड़ी उपलब्धि सामने आई है। स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) के अंतर्गत मतदाता सूचियों के डिजिटलीकरण का कार्य निर्धारित समय से पहले शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एसडीएम, बीएलओ और सुपरवाइजर सहित पूरी टीम को सम्मानित किया।
समय सीमा से पहले 100% डिजिटाइजेशन, पूरी टीम को मिला सम्मान
कलेक्टर कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बैरसिया विधानसभा क्रमांक–149 के एसडीएम आशुतोष शर्मा एवं पूरी SIR टीम को समय से पहले शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने हेतु प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान की गई।
शिकारा की सैर से टीम का मनोबल बढ़ाया गया
उत्कृष्ट प्रदर्शन और समर्पण के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए कलेक्टर सिंह ने पूरी टीम को भोपाल की बड़ी झील में शिकारा की विशेष सैर भी कराई, जिससे इस उपलब्धि का उत्सव और भी यादगार बन गया।
2 लाख 53 हजार से अधिक मतदाताओं का डेटा एक महीने में डिजिटाइज्ड
बैरसिया विधानसभा में कुल 2,53,919 मतदाता पंजीकृत हैं। इन सभी के गणना पत्रक का वितरण, फॉर्म का संग्रह और उनका पूर्ण डिजिटाइजेशन सिर्फ एक माह में पूरा कर लिया गया। यह कार्य बैरसिया को भोपाल जिले में सबसे तेज़ और अनुकरणीय विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित करता है।
6 दिसंबर तक तीन और विधानसभा क्षेत्रों में SIR कार्य पूर्ण होगा
कलेक्टर श्री सिंह ने जानकारी दी कि शनिवार, 6 दिसंबर तक भोपाल जिले की तीन अन्य विधानसभाओं विधानसभा 150, विधानसभा 153, विधानसभा 155 में भी SIR का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इन क्षेत्रों के एसडीएम, बीएलओ एवं सुपरवाइजर को भी शनिवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।



