State

SIR पुनरीक्षण और जनगणना कार्य के बीच शिक्षकों की जिम्मेदारियाँ बढ़ीं, विद्यालयों में अध्यापन प्रभावित होने की आशंका

बोर्ड परीक्षाओं से पहले शिक्षकों पर बढ़ा अतिरिक्त भार, जिला प्रशासन से मिली राहत की अपील

भोपाल। । प्रदेश में आगामी 4 नवम्बर से मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य शुरू होने जा रहा है। इस कार्य में जिले के सभी BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) सक्रिय भूमिका निभाएंगे, जिनमें बड़ी संख्या में सरकारी शिक्षक भी शामिल हैं। इसके साथ ही आने वाले महीनों में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी और जनगणना कार्य भी समानांतर रूप से चलने वाले हैं, जिससे शिक्षकों पर अतिरिक्त प्रशासनिक भार बढ़ने की आशंका है।

इसी क्रम में बुधवार को हुजूर विधानसभा की ओर से आयोजित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षक प्रतिनिधि हीरानंद नरवरिया ने महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि यदि किसी विद्यालय में दो ही शिक्षक कार्यरत हैं और दोनों BLO के रूप में तैनात कर दिए जाते हैं, तो विद्यालय में पढ़ाई ठप हो जाएगी। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई और बोर्ड परीक्षा की तैयारी प्रभावित होना तय है।

उन्होंने इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता के समक्ष यह प्रस्ताव रखा कि BLO के रूप में कार्यरत शिक्षकों की अनुपस्थिति में विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की अस्थायी नियुक्ति की जाए ताकि अध्यापन कार्य प्रभावित न हो।

गौरतलब है कि भुवन गुप्ता वर्तमान में जिला निर्वाचन कार्य के साथ-साथ डीपीसी (जिला परियोजना समन्वयक) का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। शिक्षक समुदाय का कहना है कि यदि जिला प्रशासन इस विषय पर जल्द निर्णय ले लेता है, तो SIR और जनगणना दोनों कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सकेंगे और छात्रों की पढ़ाई पर भी असर नहीं पड़ेगा।

Related Articles